Friday, April 1, 2011

बेहद आकर्षक होगा गोडवाड़ महोत्सव

सादड़ी। राणकपुर तीर्थ के सूर्य मंदिर लोक देवता सोनाणा खेतलाजी मंदिर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले गोडवाड़ महोत्सव 2011 को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार की देर शाम जिला कलक्टर नीरज के. पवन की अध्यक्षता व गोडवाड़ महोत्सव संयोजक उपखण्ड अधिकारी मोहनसिंह राजपुरोहित, पर्यटन विभाग प्रभारी विकास पण्ड्या के सानिध्य मे बैठक हुई, जिसमे गोडवाड़ महोत्सव को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने की महत्ती योजनाओं, महोत्सव इम्पू्रवमेन्ट एवं एडवेंचर टयूरिज्म को बढावा देने की महत्ती योजना अनुरूप प्रतियोगिताओं के आयोजन पर वैचारिक मथंन किया और इनके प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु प्रभारी अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों क ो जिम्मा सौपा गया। साथ महोत्सव इस बार तीन दिन की बजाय चार दिन में सम्पन्न करने एवं विदेशी पर्यटकों के लिए रस्सा कस्सी स्पर्धा, नौकायन, रॉक क्लाईबिंग, केमल, हार्स सफ ारी एवं वन्यजीव अभ्यारण्य में पैदल व जीप ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने वाली आकर्षक स्पर्धाएं जोड़ी गई है। इसके अलावा भरतनाट्टयम, अग्नि नृत्य, सिद्धी धमाल के साथ रंगारंग सास्ंकृतिक संध्या के आयोजन पर चर्चा की गई। साथ ही सांरगवास स्थित आराध्य देव सोनाणा खेतलाजी मेला व्यवस्थाओं व सुरक्षा जाप्ता पर चर्चा की गई
बैठक में मेला संयोजक देसूरी उपखण्ड अधिकारी राजपुरोहित ने गत महोत्सव का बिन्दूवार महोत्सव एजेण्डा बताया।
राणकपुर व नलवाणिया बांध में लगातार तीन दिन निर्धारित समयावधि मे नौकायन, नारलाई मे रॉक क्लाईबिंग, कुम्भलगढ वन्यजीव अभ्यारण्य की राणकपुर तीर्थकंर ट्रेल में होर्स व केमल सफ ारी के अलावा राणकपुर तीर्थ से कुम्भलगढ एव कुम्भलगढ से सांरगवास सोनाणा तीर्थ तक जीप सफ ारी आयोजन कर पर्यटक लुभावनी योजना महत्वपूर्ण है जिनके सफ ल क्रियान्वयन हेतु प्रभारियों को जिम्मा दिया। इसके अलावा सूर्यमंदिर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजन में इस वर्ष ओर बेहतर बनाने की योजना से केसरिया बालम की प्रस्तुति हेतु लंगा बन्धु ,भरतनाट्यम, अग्निनृत्य सिद्धी धमाल सहित शहनाई सन्तुर वादक को आमन्त्रण देने पर विचार किया गया। बैठक में देसूरी तहसीलदार जग्नेश्वर श्रीमाली, बाली पुलिस उपाधीक्षक चिंरजीलाल मीणा, देसूरी पुलिस निरीक्षक ताराचंद, ब्लाक सीएमएसओं राजेश राठौड़, पचायत समिति विकास अधिकारी घीसाराम बामणिया, एबीइइओं मोहनलाल राठौड़, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग केसी सिघारिया, पालिकाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ललीत परिहार, सहायक अभियंता डिस्कॉम हिम्मतराम फु लवारिया, राणकपुर पेढी प्रबन्धक प्रेमराज टांक, सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट गणपतसिंह, पर्यटन गाइड़ हसमुख शर्मा, मुकेश शर्मा, वनविभाग वनपाल पर्वतसिंह चम्पावत, डॉ.नवीन व डॉ.परीक्षित राजपुरोहित,पेढी मैनेजर निमायचन्द जैन सहित बड़ी तादाद मे प्रशासनिक अधिकारी तथा होटल व्यवसायी उपस्थित थे।
साभार - दैनिक नवज्योति


No comments:

Post a Comment